International Shivratri Festival Mandi Devlu Danced To The Tunes Of Musical Instruments – Amar Ujala Hindi News Live

मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर निकली शाही जलेब में नाचते गाते देवलु।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के आगाज पर वीरवार को श्रद्धा और उत्साह का अलौकिक नजारा देखने को मिला। लगातार बारिश और 11 डिग्री तापमान के बावजूद 200 से अधिक देवी-देवताओं संग देवलू वाद्ययंत्रों की धुनों पर झूमते-गाते शहर से गुजरे। देव महाकुंभ के विदेशी भी कायल हो गए। श्रद्धालुओं ने छाता लेकर देव परंपरा को नमन किया और फूल बरसाकर देव रथों का भव्य स्वागत किया।

Comments are closed.