International Yoga Day: Shekhawat Performs Yoga At Mehrangarh, Says ‘healthy Mind Leads To A Healthy Body’ – Amar Ujala Hindi News Live – International Yoga Day:गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के मेहरानगढ़ में किया योग, कहा
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विख्यात मेहरानगढ़ दुर्ग में योग किया। उन्होंने कहा कि दुर्ग में योग इतिहास और संस्कृति का अद्भुत संगम है। योग विश्व को शांति का संदेश है।

Comments are closed.