International Yoga Day: Three Thousand People Practiced Yoga In Burhanpur – Burhanpur News – International Yoga Day: बुरहानपुर तीन हजार लोगों ने किया योगाभ्यास, सांसद बोले
ये भी पढ़ें- योगिनी एकादशी पर भस्म रमाकर बाबा महाकाल ने लगाया वैष्णव तिलक, भक्तों ने लिया दर्शन लाभ
वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान खंडवा लोकसभा से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 11वां वर्ष है। उसमें लगभग 193 देश को जोड़ने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। यह योग ऋषियों के द्वारा हमारे देश को देन है। इस योग के माध्यम से शरीर की कई प्रकार की बीमारियां भी दूर होती हैं। हमने देखा है कि कुछ बीमारियां तो ऐसी हैं, जिसमें डॉक्टरों ने जवाब दे दिया, लेकिन योग टीचरों के माध्यम से उन बीमारियों को भी ठीक कर दिया गया है। चाहे गर्दन की या हड्डियों की या बीपी शुगर की बीमारियां हों। योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। साथ ही इस योग के माध्यम से अनेक लोगों को योगा क्लासेस चलाने के जरिए रोजगार के अवसर मिले हैं। उनकी तो सभी लोगों से अपील है की सभी नियमित योग करें। योग के किस तरह से लाभ हो सकते हैं यह हमने कोरोना बीमारी के समय भी देखा है।

Comments are closed.