Investor Awareness Program Mf Mantra Held In Dehradun By Mirae Asset Mutual Fund And Amar Ujala – Amar Ujala Hindi News Live

एमएफ मंत्रा सेमिनार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिरे एसेट के यूपी, राजस्थान एवं उत्तराखंड के नॉर्थ सेल्स रीजनल हेड मुकेश कुमार ने कहा कि अपनी जरूरतों एवं जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए जितनी जल्दी निवेश की तरफ कदम बढ़ाएंगे, उतना ही भविष्य सुखद और सुरक्षित होगा। वेबसाइट आदि के जरिए बेसिक ज्ञान हासिल करें। निवेश में रिस्क को कम करने के तरीके जानें और लंबी अवधि के निवेश का रास्ता चुनें।
यह बात उन्होंने मिरे एसेट म्यूचुअल फंड और अमर उजाला की ओर से बृहस्पतिवार को आयोजित एमएफ मंत्रा नाम से निवेशक शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम में कही। वहीं इस दौरान केजीपीएल के एमडी एंड सीईओ एसके दादर ने कहा कि यदि रिटायरमेंट के बाद जीवन की दूसरी पारी खेलनी है तो लगातार 30 साल तक निवेश करें। क्योंकि इसके बाद आपके पास कम से कम 5 करोड़ रुपये होंगे। जिससे आप कोई भी स्टार्टअप आइडिया पर काम कर सकते हैं या अपनी नई योजनाओं को गति दे सकते हैं। कहा कि अपने आपसे से निवेश करते रहने की आदत डालें।
उन्होंने कहा कि समय, काल और परिस्थिति के अनुसार निवेश करें। कहा कि समय के हिसाब से आपके पास रखे हुए पैसे की कीमत कम होती जाती है। इससे बेहतर है कि आप अपने पास रखे हुए पैसे का सही जगह निवेश करें। इस दौरान पूंजी के निवेश करने के बाद किस तरह से बेहतर कमाई की जा सकती है। इसे स्क्रीन पर गुणाभाग कर समझाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से अनेकों सवाल किए। जिनके उत्तर पाकर सभी संतुष्ट दिखे। इस दौरान साधना शर्मा, राजीव शर्मा, राकेश भाटिया, ठाकुर शेर सिंह, भूषण भाटिया, विक्की खन्ना, चीनू भाटिया आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.