
आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप ने रोल आउट किया नया सपोर्ट।
वाट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। चैटिंग के साथ साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसका जमकर इस्तेमाल होता है। अगर आपके पास आईफोन है तो अब आप वॉट्सऐप को एक खास तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आईफोन यूजर्स अब कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप को डिफाल्ट ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
Apple ने अपडेट में जोड़ा नया फीचर
आपको बता दें कि Apple ने iOS 18.2 में एक बेहद कमाल का फीचर जोड़ा है। नए अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स अब थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन को कॉलिंग और मैसेज के लिए डिफॉल्ट रूप से सेट कर पाएंगे। iOS के लेटेस्ट अपडेट के बाद अब वॉट्सऐप ने आईफोन के लिए डिफाल्ट ऐप के लिए अपना सपोर्ट देना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में आईफोन यूजर्स को API का सपोर्ट दे दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए अपनी फेवरेट थर्ड पार्टी ऐप को चुन सकते हैं। मतलब अगर आप कॉल करने के लिए ऐपल के बिल्ट इन फोन ऐप की जगह पर वॉट्सऐप को सेट कर सकते हैं। इस फीचर का बड़ा फायदा यह होगा कि वॉट्सऐप कॉलिंग के लिए यूजर्स को बार-बार वॉट्सऐप पर नहीं जाना पड़ेगा।
WhatsApp इस नए फीचर को फेज वाइज धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है। अगर आप आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और इस फीचर का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको ऐप स्टोर पर जाकर अपने वॉट्सऐप वर्जन को अपडेट कर लेना चाहिए। वॉट्सऐप इस फीचर को धीर-धीरे फेज वाइज रोल आउट कर ही है तो हो सकता है कि आपको इसके लिए कुछ दिनों का इंतजार करना पड़े।
WhatsApp पर बना सकेंगे AI Chatbot
WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए कई सारे फीचर्स पर काम कर रहा है। जल्द ही वॉट्सऐप में एक ऐसा फीचर भी आने वाला है जिससे यूजर्स खुद का एआई चैटबॉट भी बना सकेंगे। एआई चैटबॉट को डिजाइन करने के साथ ही यूजर्स उसके काम और पर्सनैलिटी को भी कस्टमाइज कर सकेंगे। आप इस चैटबॉट की सेटिंग को अपने काम और जरूरत के मुताबिक बदल पाएंगे। AI Chatbot को डिजाइन करने से पहले यूजर्स को वॉट्सऐप के कुछ सवालों का भी जवाब देना होगा।
यह भी पढ़ें- Facebook में आया नया ‘Friends Tab’, बदल जाएगा सोशल मीडिया का एक्सपीरियंस
