Apple CEO Tim Cook
iPhone खरीदने वालों को एप्पल के CEO टिम कुक ने बड़ी खुशखबरी दी है। एप्पल ने हाल ही में भारत में नया रिकॉर्ड सेट किया है। कंपनी ने पिछली तिमाही में भारत से 6 बिलियन आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं। कंपनी का लक्ष्य 10 बिलियन आईफोन भारत से एक्सपोर्ट करने का है। कंपनी ने जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी ने भारत में 94.9 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू अर्जित किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा है।
iPhone खरीदने वालों की मौज
Apple ने पिछले साल भारत में दो रिटेल स्टोर BKC मुंबई और साकेत दिल्ली में खोले थे। अब कंपनी भारत में चार और नए एप्पल स्टोर खोलने जा रही है। इस बात की जानकारी कंपनी के CEO टिम कुक ने दी है। टिम कुक ने भारत में रिकॉर्ड रेवेन्यू कमाने के बाद कहा है कि हम इंडिया में 4 नए स्टोर ओपन करने का इंतजार कर रहे हैं। भारत में हम एजुकेशन सेक्टर में काम करना चाहते हैं और टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसा करना हमारे लिए काफी आसान होने वाला है। हम चाहते हैं कि शिक्षक भी छात्रों को ये बात समझाएं और वे खुद भी ऐसा समझने की कोशिश कर रहे हैं।
मैन्यूफेक्चरिंग पर जोर
कंपनी ने भारत में मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ने पर जोर दे रही है। कंपनी भारत में अपनी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट की संख्यां बढ़ा दी है। Foxconn कई सालों से एप्पल के आईफोन भारत में असेंबल कर रहा है। वहीं, पेगाट्रोन कार्पोरेशन और Tata इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी एप्पल के आईफोन की असेंबली शुरू कर दी है।
सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी और लोकल सब्सिडी, स्किल्ड वर्कफोर्स समेत देश की टेक्नोलॉजी कैपेबिलिटीज की वजह से एप्पल भारत पर फोकस कर रहा है। भारत में iPhone की मैन्युफेक्चरिंग चेन्नई के बाहरी इलाके में की जा रही है। इस समय Foxconn भारत में iPhone का सबसे बड़ा सप्लायर है। वहीं, टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफेक्चरिंग यूनिट अप्रैल से सिंतबर तक कर्नाटक में 1.7 बिलियन डॉलर का iPhone एक्सपोर्ट किया है।
यह भी पढ़ें – Asus ROG Phone 9 की होगी धांसू एंट्री, लॉन्च से पहले कई फीचर्स आए सामने

Comments are closed.