जयपुर: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बने RBA अध्यक्षकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन (RBA) के अध्यक्ष बन गए हैं। एसोसिएशन के चुनाव में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। BJP कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों में इससे खुशी का माहौल है।भीलवाड़ा में रविवार को हुए चुनाव में केके शर्मा सचिव और चून सिंह भाटी कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। साल 2019 में गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चुनाव में भी निर्विरोध अध्यक्ष बने थे। जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एकेडमी (RCA) के अध्यक्ष हैं।अब गजेन्द्र सिंह के पास भी राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन का बैनर आ गया है। जिसके जरिए बड़े स्तर पर युवाओं को साथ जोड़कर टूर्नामेंट करवाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही इससे जोधपुर का खेलों में दबदबा भी बढ़ गया है।IPL की तर्ज पर होगी राजस्थान बैडमिंटन लीगगजेन्द्र सिंह ने अध्यक्ष चुने जाते ही पहला बड़ा फैसला लिया है कि राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन इस खेल में खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए IPL की तर्ज पर RBL (राजस्थान बैडमिंटन लीग) करवाएगा। नवनियुक्त सचिव केके शर्मा ने बताया इन टूर्नामेंट्स की शुरुआत जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओंको निखारने के लिए की जाएगी। इसके तहत 5 बड़े टूर्नामेंट होंगे। अंडर 10 टूर्नामेंट, जूनियर-सीनियर टूर्नामेंट,15 से 17 साल तक के मेल-फीमेल कैटेगरी में बच्चों के टूर्नामेंट,35 साल से ज्यादा उम्र के महिला-पुरुषों के टूर्नामेंट करवाए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और राजसमंद में किया जाएगा।इससे बैडमिंटन में खिलाड़ियों का इंट्रेस्ट बढ़ेगा साथ ही देश प्रदेश में हाई लेवल के खिलाड़ी तैयार होंगे। एसोसिएशन के चुनाव के बाद संघ के सचिव केके शर्मा ने यह जानकारी दी।सभी पदों के लिए एक-एक आवेदन मिलने से निर्विरोध चुनावचुनाव अधिकारी जीएल गुप्ता और सहायक निर्वाचन अधिकारी रामस्वरूप जोशी ने बताया राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के चुनाव-इंडियन बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव और चुनाव पर्यवेक्षक अनिल चोगले, राज्य ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक रतनलाल शर्मा, राज्य खेल प्राधिकरण के आब्जर्वर जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश गुर्जर की देखरेख में हुए। सभी पदों के लिए एक-एक आवेदन मिलने से अध्यक्ष पद परगजेन्द्र सिंह शेखावत,सचिव पद पर केके शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर चूनसिंह भाटी, उपाध्यक्ष पद पर मनोज दासोत,दिनेश दिनकर,कपिल गुप्ता,अनिल पारीक,आशीष माहेश्वरी,नरेन्द्र खिलेरी,संयुक्त सचिव पद पर मोहम्मद जाकिर हुसैन,एक्जीक्यूटिव मेम्बरके पद पर बीके अरोड़ा,चन्द्रेश शर्मा,सुमंत शर्मा,निर्मल जैन,नारायणदास पुरोहित, दिनेश बंसल, जाकिर हुसैन, राजीव द्विवेदी, गोविन्द स्वामी, रोहित कुमार आर्य, नीलकमल जैन निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

Comments are closed.