
महेंद्र सिंह धोनी और मतीशा पथिराना
चेन्नई का चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है और वह हमेशा से ही यहां पर अच्छा प्रदर्शन करती आई है। लेकिन मौजूदा सीजन में यह कहानी बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही है, जहां उसके लिए कुछ ही अच्छा नहीं रहा है। CSK का सबसे मजबूत किला ही आईपीएल 2025 में ढह गया। चेपॉक में ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बिना किसी परेशानी के सीएसके को 5 विकेट से हरा दिया।
चेपॉक के मैदान पर लगातार चौथा IPL मैच हारी CSK
चेपॉक के ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार चौथी हार है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है कि चेपॉक के मैदान पर सीएसके लगातार चार IPL मुकाबले हारी हो। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2008 के सीजन में आखिरी दो मैच और आईपीएल 2010 सीजन के शुरुआती दो मैच (जिसमें सुपर ओवर में मिली हार भी शामिल) हारी थी। आईपीएल 2009 का आयोजन साउथ अफ्रीका की धरती पर किया गया था।
CSK के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम के लिए आयुष महात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की। लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम 19.5 ओवर्स में सिर्फ 154 रन बनाकर सिमट गई और पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई। हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए।
ईशान किशन ने बनाए 44 रन
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन और कामिंदु मेंडिस ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने दम पर टीम को जीत दिला दी। ईशान ने 44 रन बनाए। वहीं मेंडिस ने 32 रनों का योगदान दिया। ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और नितीश कुमार रेड्डी इन तीनों बल्लेबाजों ने 19-19 रन बनाए और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें:
चेन्नई की हार का सबसे बड़ा विलेन, करोड़ों रुपये लेकर भी कर रहा धोखेबाजी
चेन्नई की टीम प्लेऑफ से करीब करीब बाहर, एमएस धोनी का छलक पड़ा दर्द
