
शार्दुल ठाकुर
IPL 2025 के 21वें मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का आमना-सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया। 10 ओवर में ही मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर 129 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। अगले ओवर में कप्तान अजिंक्य रहाणे 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। 12 ओवर की समाप्ति तक KKR ने 149 रन अपने खाते में कर लिए। इसके बाद 13वें ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए और फिर कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट के मैच में बहुत कम देखने को मिलता है।
शार्दुल ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
शार्दुल ठाकुर ने अपने ओवर का वाइड गेंद से आगाज किया। ओवर में एक-2 वाइड गेंद डालना नॉर्मल है लेकिन शार्दुल ने अपने इस ओवर में वाइड गेंद की झड़ी ही लगा दी। पहली गेंद के बाद दूसरी गेंद भी वाइड रही। तीसरी गेंद भी वाइड चली गई। शार्दुल ने तीनों गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद डाली। इस दौरान लखनऊ के कप्तान और विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत अपने स्टार गेंदबाज की इस हरकत से काफी निराश नजर आए। शार्दुल यहीं नहीं रुके और अगली 2 गेंद भी वाइड डाल दी। इस तरह लखनऊ के गेंदबाज ने एक ओवर में लगातार 5 वाइड गेंद डालने का शर्मनाक कारनामा कर दिया।शार्दुल IPL के एक ओवर में सबसे ज्यादा 5 वाइड फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले IPL 2023 में मोहम्मद सिराज ने RCB की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ एक ओवर में 5 गेंद वाइड फेंकी थी।
आखिरी गेंद पर झटका विकेट
शार्दुल ठाकुर ने लगातार 5 वाइड गेंद फेंकने के बाद पहली वैलिड गेंद डाली। अगली 5 गेंदों पर उन्होंने 8 रन लुटाए, जिसमें एक चौका भी शामिल रहा। हालांकि, आखिरी गेंद पर शानदार कमबैक करते हुए उन्होंने कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर सभी का मुंह बंद कर दिया। ठाकुर के इस ओवर में 13 रन और 1 विकेट आया। रहाणे 35 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे के आउट होते ही KKR की टीम दवाब में आ गई और फिर विकेट गिरते चले गए।
यह भी पढ़ें:
रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB कर रही है कमाल, आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी ऐसा
