नई दिल्ली। आइपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई के बेब्रोन स्टेडियम में राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच खेलने उतरी। इस मैच में सीएसके टीम के कप्तान एम एस धौनी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच से पहले बात करते हुए धौनी ने बताया कि राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले के लिए उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम अपने टीम संयोजन को देखते हुए बल्लेबाजों को पर्याप्त मौके देना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि बल्लेबाज खुद को व्यक्त करें।
धौनी ने बताया कि इस मैच के लिए उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और शिवम दूबे की जगह अंबाती रायुडू को मौका दिया। शिवम के बारे में धौनी ने कहा कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं और अच्छी उछाल प्राप्त करते हैं, लेकिन अहम ये है कि उन्हें विकसित होने के लिए पूरा समय देना चाहिए। धौनी ने कहा कि वो अपनी टीम के खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें विकसित होने के लिए पूरा मौका देना चाहते हैं।
एम एस धौनी ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को समय मिले और इसकी वजह से एक ही तरह की टीम के साथ नहीं खेल रहे हैं। वहीं धौनी अगले सीजन यानी आइपीएल 2023 में पीली जर्सी में नजर आएंगे या नहीं इसके बारे में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से क्योंकि चेन्नई को धन्यवाद ना कहना अनुचित होगा साथ ही सीएसके के फैंस के लिए भी ऐसा करना सही नहीं होगा। धौनी ने कहा कि वो अगले साल पूरी मजबूती के साथ वापसी करना चाहते हैं। आपको बता दें कि धौनी ने इस सीजन की शुरुआत में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और रवींद्र जडेजा कप्तान बने थे, लेकिन जडेजा इस जिम्मेदारी को संभाल नहीं पाए और धौनी को फिर से सीएसके टीम का कप्तान बना दिया गया।
Comments are closed.