रणवीर सिंह इस साल के आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं। वह अहमदाबाद में 29 मई को परफॉर्म करने वाले हैं। अब सभी रणवीर की जबरदस्त एनर्जी और परफॉर्मेस के बारे में तो जानते ही हैं तो फैंस सेरेमनी में उनका धमाकेदार अंदाज देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं रणवीर का भी स्पोर्ट्स में अच्छा इंट्रेस्ट है। वह कई बार मैच देखने स्टेडियम जाते हैं। तो चलिए इस बार सभी को उनकी परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाएगी। वैसे रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर के अलावा ए आर रहमान भी परफॉर्म करने वाले हैं। बता दें कि हाल ही में रणवीर, कान फिल्म फेस्टिवल से वापस आए हैं। कुछ दिनों पहले वह पत्नी दीपिका पादुकोण को ज्वाइन करने वहां गए थे।
कान से आने के बाद रणवीर ने फिर करण जौहर के 50वें बर्थडे की पार्टी भी एंजॉय की थी। पार्टी से उनके जबरदस्त डांस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। कभी वह पार्टी में डीजे भी बने।एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो रणवीर लास्ट फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आए जो इसी महीने रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इतना ही नहीं फिल्म ज्यादा दिन भी नहीं चली। वहीं इससे पहले उनकी फिल्म 83 रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने कपिल देव का किरादर निभाया था। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उतना कमाल नहीं कर पाई जितनी उम्मीद थी।
Comments are closed.