IPL 2025: ओपनिंग मैच से पहले विराट कोहली ने Bold और Gold जेनरेशन के प्लेयर को लेकर कह दी बड़ी बात, जीता सभी का दिल

विराट कोहली
IPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है। सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच के शुरू होने से पहले ईडन गार्डन्स में शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस सेरेमनी के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान शाहरुख ने विराट कोहली से उनके अंडर-19 दिन को लेकर बात की और उनसे कुछ सवाल भी पूछे।
विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
SRK ने विराट कोहली को GOAT (सर्वकालिक महानतम) के रूप में मंच पर आमंत्रित किया। दोनों ने स्टेज पर एक दूसरे से कुछ देर बातचीत भी की। उन्होंने विराट की आईपीएल के ओजी खिलाड़ी के रूप में प्रशंसा की। इस बातचीत के दौरान शाहरुख ने विराट से पूछा कि, बोल्ड और गोल्ड जेनरेशन प्लेयर को लेकर वो क्या सोचते हैं। इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि, बोल्ड पीढ़ी बहुत मजबूती से उभर रही है, पुरानी (गोल्ड) पीढ़ी अभी भी अधिक यादें बनाने की कोशिश कर रही है।
विराट कोहली खेल रहे हैं अपना 400वां टी-20 मैच
आईपीएल के 18 साल पूरे होने पर विराट कोहली को इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सम्मानित भी किया गया। बीसीसीआई की तरफ से विराट कोहली को मोमेंटो मिला। आपको बता दें कि विराट कोहली आज अपना 400वां टी-20 मैच खेल रहे हैं। वह 400वां टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बनेंगे। दिनेश कार्तिक (412) और रोहित शर्मा (448) ये कारनामा कर चुके हैं।
RCB ने जीता टॉस
वहीं इस मैच की बात करें तो, सीजन के पहले मुकाबले का टॉस जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें एक मजबत प्लेइंग XI के साथ खेलने के लिए उतरी है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।
KKR की प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
RCB की प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
