IPL 2025 के महाआगाज से पहले पहुंचे शाहरुख खान, कोलकाता एयरपोर्ट पर लगा फैन्स का तांता, आज स्टेडियम में होगा धमाल

शाहरुख खान
क्रिकेट की दीवानगी का खुमार चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से उतरा नहीं था कि आईपीएल का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। अब आज ये इंतजार खत्म हो गया है और IPL 2025 का आगाज होने वाला है। शाम को 7.30 बजे कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाना है। आज आईपीएल की अपनिंग सेरेमनी में कई फिल्मी सितारे भी शिरकत करेंगे और यहां लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इसी बीच शाहरुख खान भी कोलकाता पहुंच गए हैं। शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स आज आईपीएल का आगाज करने वाली है। शाहरुख खान ने बीती राज कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड किया और उनके आने की खबर मिलते ही वहां फैन्स का तांता लग गया। शाहरुख खान को देखकर फैन्स ने उन्हें घेर लिया और स्टार को भी अभिवादन करते हुए लोगों के बीच से ही जाना पड़ा।
स्टेडियम में नजर आएंगे शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान यहां आज ईडन गार्डन में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी अटैंड करेंगे। यहां कई बॉलीवुड कलाकार भी अपना प्रदर्शन करने वाले हैं। सिंगर श्रेया घोषाल की आवाज से स्टेडियम गूंजने वाला है। इसके साथ ही अरिजीत सिंह भी यहां अपने सुरों का समां बांधने वाले हैं। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और दिशा पाटनी भी यहां धूम मचाएंगी। ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां जोरों पर हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम से आज आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है। फैन्स का भी इंतजार खत्म हो गया है।
पंजाबी सिंगर करण औजला का भी होगा धमाल
श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह के साथ ही एक पंजाबी सिंगर करण औजला को भी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में बुलाया गया है। यहां करण औजला भी लोगों का अपने गानों से मनोरंजन करेंगे। इसके साथ ही प्रीति जिंटा जो किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर हैं भी स्टेडियम में नजर आ सकती हैं। साथ ही केकेआर की को-ओनर जूही चावला भी ईडन गार्डन में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही कई दूसरे फिल्मी सितारे भी यहां आईपीएल के पहले मुकाबले में नजर आ सकते हैं।
यहीं से शुरू और यहीं होगा फाइनल
बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड से हो रही है। यहां आज शाम 7.30 बजे से आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की आज से लेकर 25 मई तक धूम रहने वाली है। इसके बाद 25 मई को यहीं कोलकाता के ईडन गार्डन में ही फाइनलिस्ट रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस साल का चैंपियन कौन होगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन फैन्स का इंतजार आज शाम को खत्म हो जाएगा। आज से आईपीएल 2025 की धूम शुरू होने जा रही है।
