
विराट कोहली
IPL 2025 में 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया, जिसे RCB ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वो टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। आपको बता दें कि विराट कोहली का ये 400वां टी-20 मैच था। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 400 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले रोहित शर्मा (448 मैच) और दिनेश कार्तिक (412 मैच) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
विराट कोहली से आगे हैं ये खिलाड़ी
विराट कोहली टी-20 में अब 400 मैचों की 383 पारियों में 41.62 के औसत से 345 रन बना चुके हैं। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में नंबर 1 पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ओपनर क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने 463 मैचों की 455 पारियों में 14562 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.22 का रहा। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर एलेक्स हेल्स का नाम है। हेल्स ने टी-20 में 494 मैचों की 490 पारियों में 30.02 की औसत से 13610 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने 695 मैचों की 617 पारियों में 31.33 की औसत से 13537 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर पाकिस्तान के दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शोएब मलिक हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 554 मैचों की 513 पारियों में 36.09 की औसत से 13537 रन बनाए हैं।
KKR के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड
इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत विराट कोहली आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। रैना ने KKR के खिलाफ 28 मैचों में 966 रन बनाए थे। इस टीम के खिलाफ विराट कोहली के नाम अब 36 मैचों में 1018 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे वॉर्नर और रोहित हैं। डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ 28 मैचों में 1093 रन बनाए हैं, जबकि रोहित के नाम इस टीम के खिलाफ 34 मैचों में 1070 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें
IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने पहले ही मैच में किया कमाल, अर्धशतक लगाकर अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड
