
दिल्ली कैपिटल्स की टीम और बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। सांसे रोक देने वाले इस मैच में आखिरी गेंद पर किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। इसके बाद राजस्थान ने भी निर्धारित 20 ओवर्स में 188 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली को जीत मिली। अब जीत के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है और उन पर जुर्माना लगाया गया है।
मुनाफ पटेल ने स्वीकार किया अपराध
मुनाफ पटेल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। उन्होंने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 अपराध को स्वीकार किया है। लेवल-एक अपराध में खेल की भावना के विपरीत आचरण शामिल है। लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला ही आखिरी और बाध्यकारी होता है।
भारत के लिए जीत चुके वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब
मुनाफ पटेल वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में बेहतरीन गेंदबाजी की और कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 35 विकेट, वनडे में 86 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार विकेट दर्ज हैं। वह साल 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स की टीम
अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा आईपीएल सीजन में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने मौजूदा सीजन में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत हासिल की है और एक मैच हारा है। 10 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.744 है। दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने के पूरे चांस हैं।

Comments are closed.