
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने ड्वेन ब्रावो को छोड़ा पीछे
आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भुवनेश्वर कुमार के नाम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं, उन्होंने 158 पारियों में 183 विकेट लिए थे। तीसरे पायदान पर लसिथ मलिंगा का नाम है, जिन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट झटके थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वे 134 मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर उमेश यादव हैं। उमेश ने 148 मैचों में 144 विकेट लिए हैं। इनमें भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह ये दो गेंदबाज ऐसे हैं जो इस सीजन आईपीएल में खेल रहे हैं।

Comments are closed.