
जसप्रीत बुमराह
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई टीमें अपने अहम खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर शुरुआती कुछ मैचों में खेलने उतरेगी। इसमें एक नाम मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनफिट होने के बाद से अब तक मैदान पर वापसी करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। बुमराह को लेकर अब मुंबई इंडियंस टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि बुमराह का शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेलना उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती जरूर रहेगी।
हम मेडिकल टीम के फीडबैक का इंतजार कर रहे हैं
महेला जयवर्धने ने आईपीएल 2025 सीजन को लेकर हुई मुंबई में उनकी टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अभी वह एनसीए में हैं और उन्होंने गेंदबाजी करना थोड़ा शुरू कर दिया है। हमें अभी इंतजार करना होगा जिसमें बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनको लेकर क्या फीडबैक हमसे साझा करती है। हम हर दिन की अपडेट पर अपनी लगातार नजरें बनाए हुए हैं। वह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है और उसने पिछले कई सालों से हमारे लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है। हमें उनकी वापसी के लिए अभी इंतजार करना होगा वहीं टीम में मौजूद दूसरे खिलाड़ियों के पास भी ऐसी परिस्थिति में खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका होगा।
साल 2013 में डेब्यू से लेकर अब तक बुमराह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा
जसप्रीत बुमराह ने साल 2013 में खेले गए आईपीएल सीजन में डेब्यू किया था, जिसमें अभी तक वह मुंबई इंडियंस की टीम से ही खेलते हुए आए हैं। बुमराह ने अब तक आईपीएल में 133 मैच खेले हैं, जिसमें वह 165 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। बुमराह के शुरुआती मैचों में नहीं खेलने के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और रीस टॉप्ली के तौर पर अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। मुंबई इंडियंस की टीम आगामी सीजन में अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने उतरेगी।
ये भी पढ़ें
NZ vs PAK मैच के लिए अब नहीं देनी होगी नींद की कुर्बानी, बदले हुए समय पर शुरू होगा तीसरा T20I
IPL 2025: मनीष पांडे ने IPL में 16 साल पहले रचा था महाकीर्तिमान, आज तक है अटूट
