IPL 2025 में किसी भी टीम ने नहीं दिया मौका, अब PSL में इस टीम की कप्तानी करते हुए दिखेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर
क्रिकेट जगत में इस वक्त आईपीएल 2025 का रोमांच देखने को मिल रहा है। भारत में खेले जा रहे इस लीग पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अपनी नजर गड़ाए बैठे हुए हैं। इसी बीच भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी PSL के 10वें सीजन की तैयारी जोर-शोर से कर रहा है। उनका यह लीग इस बार आईपीएल से टक्कर लेने की तैयारी में है। PSL के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होने वाला है। इसी बीच सीजन की शुरुआत होने से ठीक पहले साल 2020 की विनिंग टीम कराची किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस सीजन कराची की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे। वॉर्नर ने शान मसूद को रिप्लेस किया है, जो इस वक्त पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
पहली बार PSL में खेलते हुए दिखेंगे डेविड वॉर्नर
पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने आईपीएल में भी जमकर रन बनाए। हालांकि, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से संन्यास ले लिया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद, वॉर्नर को मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। इसी वजह से वह आईपीएल 2025 में नहीं खेल रहे हैं। आईपीएल में निराशा हाथ लगने के बाद वॉर्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम भेजा और वहां कराची किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और अब उन्हें कप्तान भी नियुक्त कर दिया है। वॉर्नर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए दिखेंगे।
कराची किंग्स का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में
PSL के पिछले कुछ सीजन में कराची किंग्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, उनकी टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो जा रही है। ऐसे में उन्होंने PSL 2024 के शुरू होने से पहले शान मसूद को कप्तानी का जिम्मा दिया था लेकिन वहां भी टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ और एक बार फिर टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। पिछले सीजन कराची किंग्स अपने 10 में से 4 मैच ही जीत पाई और उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं शान मसूद पिछले सीजन कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी फ्लॉप रहे थे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, इस सीजन वॉर्नर की कप्तानी में कराची किंग्स कैसा प्रदर्शन करती है। वॉर्नर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है।
यह भी पढ़ें
IPL Points Table: CSK पहला मैच जीतकर भी नहीं बन पाई टेबल टॉपर, ये टीम नंबर वन पर
Duleep Trophy को लेकर BCCI का यू-टर्न, अब इस फॉर्मेट पर खेला जाएगा टूर्नामेंट
