
विराट कोहली
बीती शाम IPL 2025 के नाम रही और कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में जमकर धूम देखने को मिली। यहां हुए आईपीएल के आगाज में विराट कोहली की टीम रॉयल चैंलजर्स बैंगलुरु ने शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर जीत से अपने सफर की शुरुआत की। आईपीएल के आगज से पहले यहां फिल्मी सितारों ने भी जमकर धूम मचाई और इसकी शुरुआत खुद शाहरुख खान ने की। विराट कोहली भी मैच से पहले शाहरुख खान के साथ झूमे जो पठान गाने पर थिरकते नजर आए। इसके साथ ही शाहरुख खान ने रिंकु सिंह को भी खूब नचाया।
झूमे जो पठान पर थिरके विराट कोहली
आरसीबी (रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलुरु) के कप्तान विराट कोहली की टीम ने आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) के साथ खेला। इस मुकाबले में आरसीबी ने जीत दर्ज की। मैच से पहले यहां शाहरुख खान ने भी अपने डांस से समां बांधा। शाहरुख खान ने विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया और झूमे जो पठान पर अपने साथ डांस कराया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फैन्स को विराट कोहली का डांस भी काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही शाहरुख खान ने अपनी ही टीम केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकु सिंह को भी खूब नचाया। स्टेज पर रिंकू सिंह ने शाहरुख खान के साथ अपना डांस दिखाया।
दिशा पाटनी ने भी मचाई जमकर धूम
शाहरुख खान के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता। दिशा ने यहां स्टेज पर अपने धमाकेदार डांस से फैन्स का मनोरंजन किया। दिशा ने बंगाली भाषा के पॉपुलर गाने ‘अरे पागल होये जाबो अमी’ जैसे गानों पर धमाकेदार डांस कर लोगों को खुश कर दिया। इसके साथ ही यहां श्रेया घोषाल ने भी अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीता।
शुभ हुई विराट कोहली की आरसीबी की शुरुआत
विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने पहले ही मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल की है और इस टूर्नामेंट की जीत से शुभ शुरुआत की है। बीती शाम 7.30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में केकेआर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। केकेआर की शुरुआत कोई खास नहीं रही और लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने महज 14 ओवर में ही 138 रनों का लक्ष्य पार कर लिया था। इसके बाद आरसीबी ने 7 विकेट से इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली और कोहली के सिर इस जीत का ताज सजा। विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी ने जीत से उनकी शुरुआत कराई है।
