IPL 2025: विराट कोहली के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का मौका, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले भारतीय

विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को भिड़ंत देखने को मिलेगी। सभी फैंस विराट कोहली की बल्लेबाजी इस मुकाबले में देखने के लिए काफी बेताब हैं क्योंकि साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विजेता बनने के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट को इंटरनेशनल क्रिकेट में अलविदा कह दिया था। इसके बाद अब कोहली आईपीएल में इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला था, जिसके बाद अब आईपीएल में भी कोहली से उसी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद है। वहीं कोहली के पास अपने टी20 करियर में एक बड़ा कारनामा करने का भी मौका है।
13000 रनों के आंकड़े से कोहली सिर्फ 114 रन दूर
विराट कोहली ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 399 मैच खेलने के साथ 41.43 के औसत से 12,886 रन बनाए हैं, जिसमें उनके पास आईपीएल 2025 में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका है। कोहली 114 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लेंगे, जिसके बाद वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे। टी20 क्रिकेट में यदि सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम पहले नंबर पर है, जिन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। अभी तक टी20 क्रिकेट में सिर्फ चार बल्लेबाज ही 13000 या उससे अधिक रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562 रन
- एलेक्स हेल्स – 13610 रन
- कायरन पोलार्ड – 13537 रन
- शोएब मलिक – 13535 रन
- डेविड वॉर्नर – 12913 रन
- विराट कोहली – 12886 रन
केकेआर के खिलाफ जमकर बोलता है कोहली का बल्ला
आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी, जिसमें विराट कोहली का उनके खिलाफ रिकॉर्ड अब तक काफी शानदार देखने को मिला है। कोहली ने केकेआर के खिलाफ 34 मैचों में 38.48 के औसत से कुल 962 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें
IPL में साल 2008 से ही हिस्सा ले रही ये 3 टीमें, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ खिताब जीतने का सपना
राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनते ही रियान पराग का पहला रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात
