
चेन्नई बनाम कोलकाता
एमएस धोनी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से मात दी। यह इस सीजन चेन्नई की तीसरी जीत है। हालांकि इस जीत से चेन्नई की टीम को कोई फायदा नहीं हुआ है। सीएसके पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन अब उन्होंने कोलकाता का खेल जरूर खराब कर दिया है। सीएसके से हारने के बाद केकेआर की टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में हैं ये टीमें
केकेआर की टीम पिछले सीजन की चैंपियन बनी थी, लेकिन इस बार वह उस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही। केकेआर के पास फिलहाल 12 मैचों में 11 अंक है। ऐसे में अब वह अपने बचे हुए मैच में अगर जीत भी हासिल करती है तब भी वह ज्यादा से ज्यादा 15 अंक तक पहुंच पाएगी। इतने अंक के साथ उनका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल है। टॉप-4 की बात करें तो गुजरात टाइटंस पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे, पंजाब किंग्स तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है।
पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। उनके खाते में 11 अंकों में 13 पॉइंट्स हैं। छठे नंबर पर 11 पॉइंट्स के साथ कोलकाता की टीम है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सातवें नंबर पर है। उनके पास 11 मैचों में 10 अंक हैं। वहीं हैदराबाद आठवें, राजस्थान नौंवें और चेन्नई आखिरी पायदान पर है। ये तीनों टीमें आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
KKR vs CSK मैच का हाल
सीएसके और केकेआर के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डंस के मैदान पर खेला गया। मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में सीएसके ने डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारी के बदौलत मैच को आखिरी ओवर में 2 विकेट रहते हासिल कर लिया। सीएसके का भी सीजन में यह 12वां मैच था उन्हें अब 2 मैच और खेलने हैं।
