Ipl Match In Jaipur: Cyber Fraud Has Started In Ipl Match Tickets, Police Issued Advisory – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 10, 2025 IPL Match in Jaipur: राजधानी जयपुर में आईपीएल मैचक के टिकट को लेकर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। अगर आप भी आईपीएल के ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो बेहद सावधान हो जाइए, क्योंकि टिकट बेचने के नाम पर साइबर ठगी भी शुरू हो चुकी है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए अब राजस्थान पुलिस की साइबर ब्रांच ने इस संबंध में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है और साथ ही एडवाइजरी भी जारी कर दी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें- पति से झगड़े के बाद मासूम की गला दबाकर की थी हत्या, मां निकली हत्यारन; पुलिस ने किया गिरफ्तार इन वेबसाइट्स से बचें साइबर क्राइम विंग के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि आईपीएल के मौजूदा संस्करण में ऑनलाइन टिकट बुकिंग और फैंटेसी लीग जैसे प्लेटफॉर्म्स के नाम पर साइबर धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़े हैं। साइबर एप के जरिए लोगों को नकली टिकट और फैंटेसी ऑफर के साथ आकर्षक पुरस्कारों का लालच दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सस्ते टिकट के लिंक डालकर नकली वेबसाइट अैर एप पर टिकट बुकिंग के नाम पर रुपये ऐंठे जा रहे हैं। साथ ही साथ आरोपी सस्से टिकट के साथ-साथ पुरस्कारों के ऑफर का भी लालच दे कर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ये भी पढ़ें- ‘मुस्लिम समाज के दबे-कुचले और शोषित वर्ग के लिए न्याय का मार्ग’, वक्फ कानून पर बोले MLA बाबा बालकनाथ फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर मांगते हैं यूपीआई डिटेल्स गूगल सर्च में मिले फर्जी हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने पर ठग बैंक और यूपीआई डिटेल्स मांगते हैं। ईमेल और व्हाट्सएप पर सट्टा, नकली टिकट और ऑफर भेजकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है। राजस्थान साइबर पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी हुए कहा है कि आईपीएल टिकट सिर्फ अधिकृत वेबसाइट या केंद्र से ही खरीदें। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और फर्जी ऑफर से बचें। व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी किसी को भी साझा न करें। यहां दें पुलिस को सूचना फर्जीवाड़े की सूचना तुरंत हेल्पलाइन 1930 या https://cybercrime.gov.in पर दें। यह भी पढ़ें pitru paksha amavasya 2024 importance significance पितृ… Sep 30, 2024 Student Came To School With A Tilak Teacher Sent Out Of… Dec 13, 2024 Source link Like0 Dislike0 25492800cookie-checkIpl Match In Jaipur: Cyber Fraud Has Started In Ipl Match Tickets, Police Issued Advisory – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.