
आईपीएल अंक तालिका
आईपीएल के इस सीजन में दो टीमें करीब करीब एक ही किश्ती पर सवार हो गई हैं। लगातार मिल रही हार से इन टीमों की हालत खराब है और अब प्लेऑफ दूर की कौड़ी साबित होता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि अभी भी ये टीमें टॉप 4 की रेस से बाहर तो नहीं हुई हैं, लेकिन लगातार हार से इनका अब प्लेऑफ में पहुंच पाना काफी कठिन हो गया है।
सीएसके और आरआर सात में से केवल दो ही मैच जीत पाई हैं
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का हाल करीब करीब एक जैसा है। इन दोनों टीमों ने अब तक इस सीजन के अपने सात सात मैच खेल लिए हैं, लेकिन जीत केवल दो में ही नसीब हुई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम जहां बेहतर नेट रन रेट के आधार पर इस वक्त अंक तालिका में नंबर आठ पर है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स का तो एनआरआर भी काफी खराब है, इसलिए ये टीम दसवें नंबर पर संघर्ष कर रही है।
एसआरएच और मुंबई के भी चार ही अंक
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के भी चार चार अंक ही हैं, लेकिन उनके लिए अच्छी बात ये है कि इन्होंने अब तक छह मैच ही खेले हैं। अब जब ये दोनों टीमें अगले मुकाबले में आमने सामने होंगी तो एक टीम तो जीतेगी ही, जो टीम मैच अपने नाम करेगी, वो छह अंकों तक जा पहुंचेगी, ऐसे में उसके लिए आगे जाने की संभावनाएं ज्यादा रहेंगी।
यहां से सारे मैच जीतकर ही सीएसके और आरआर के हो पाएंगे 18 अंक
इस बीच अगर सीएसके और आरआर की बात करें तो उनके अभी सात मुकाबले और बाकी हैं। अगर ये टीमें यहां से सभी मैच जीत जाती हैं तो उनके अंक 18 हो जाएंगे। लेकिन जो टीमें सात में से दो ही मैच जीत पाईं हो, उनके बारे में ये सोचना कि अब यहां से एक भी मैच नहीं हारेंगे, बेमानी होगा। यानी कुल मिलाकर माना जा सकता है कि भले ही ये टीमें आने वाले कुछ मैच जीत जाएं, लेकिन इसके बाद भी उनके लिए टॉप 4 के रास्ते खुलेंगे, इसकी संभावना काफी कम है।

Comments are closed.