Irregularities In Jal Jeevan Mission Scheme In Bjp Mla’s Area, Issue Raised In The Assembly, Investigation Has – Amar Ujala Hindi News Live

बीजेपी विधायक प्रभुराम चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में इस बार नर्सिंग घोटाले के साथ जल जीवन मिशन का मुद्दा भी जोरो के साथ उठा था खास बात कह रही कि भाजपा के ही विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने कहा था कि उनकी विधानसभा में कई जगहों पर नल तो लगे हैं, पर उनमें पानी नहीं आता। इसके बाद अब पीएचसी (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) मंत्री संपतिया उइके ने योजना की जांच के आदेश दिए हैं।
सांची विधानसभा क्षेत्र के 49 गांवों में पानी की ऐसी ही दिक्कत
विधानसभा सत्र के दौरान जहां कांग्रेस जल जीवन मिशन को लेकर मुद्दा बनाया था वहीं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की सांची विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने सत्र में कहा था कि उनकी विधानसभा में कई जगहों पर नल तो लगे हैं, पर उनमें पानी नहीं आता। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के 49 गांवों में पानी की ऐसी ही दिक्कत है। इधर प्रभु राम चौधरी ने भी मांग की थी कि, जो काम पूरे बताए जा रहे हैं, उनकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाए।
नगरी प्रशासन मंत्री ने कहा था आज ही देंगे जांच के आदेश
विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी द्वारा उठाए गए मुद्दे के बाद मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि मामले में हम आज ही निर्देश जारी करेंगे। इसके लिए कलेक्टर बैठक कर नल जल से पानी मिलने की व्यवस्था कराएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा विधायक को समाधान देते हुए कहा था कि सांची विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख इंजीनियर को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष बोले पूरे प्रदेश में नल जल योजना में घोटाला
जल जीवन मिशन को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन में घोटाला किया जा रहा है। इसपर सरकार को कार्रवाई करना चाहिए। मामले को लेकर अब जल जीवन मिशन गड़बड़ी की जांच सरकार कराएगी। पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने योजना की जांच के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Comments are closed.