Ishita Sangwan Of Charkhi Dadri Became The Country’s First Pilot Through Nda – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana: एनडीए के जरिये देश की पहली पायलट बनीं दादरी की इशिता, बोलीं
एनडीए के जरिये देश की पहली पायलट बनीं चरखी दादरी जिले के गांव छपार निवासी इशिता सांगवान मंगलवार सुबह अपने पैतृक गांव पहुंचीं। वो सीधे गांव के बाबा जमुना दास मंदिर पहुंचीं और वहां मत्था टेक कर महंत से आशीर्वाद लिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात की।

Comments are closed.