Israeli Attack on Gaza
दीर अल-बला: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा युद्ध का मैदान बना हुआ है। इजरायल की ओर से गाजा में एक बार फिर बड़ी सैन्य कार्रवाई की गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार तड़के उत्तरी गाजा में पांच मंजिला एक इमारत पर इजरायल ने हमला किया। इस हमले में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है जिनमें आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे। इस इमारत में विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी।
कितने लोगों की हो चुकी है मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने कहा कि इजरायल की सीमा के पास उत्तरी कस्बे बीत लहिया में हुए हमले में 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इजरायल की सेना ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। गाजा में फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमास और इजरायल के बीच एक साल से जारी जंग में 43,000 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।
पकड़े गए हमास के आतंकी
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हमास के खिलाफ जंग लड़ रही इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में छापेमारी के दौरान लगभग 100 संदिग्ध हमास आतंकवादियों को पकड़ा है। इनमें वो आतंकवादी भी शामिल हैं जिन्होंने नागरिकों को निकालने के दौरान भागने का प्रयास किया था। अस्पताल के अंदर सेना को हथियार, आतंकी फंड और खुफिया दस्तावेज मिले हैं।
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 2 सबसे बड़े शहरों पर किया हमला, कई लोगों की हुई मौत
इजरायल का बड़ा कदम, जानें क्यों अब UN की एजेंसी गाजा में नहीं कर पाएगी लोगों की मदद

Comments are closed.