Israeli Strike Gaza
दीर अल-बला: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। गाजा में इजरायली सेना लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इस बीच उत्तरी गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से किए ताजा हवाई हमलों में कई महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 88 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। एक अस्पताल के निदेशक ने बताया कि जानलेवा चोटों से पीड़ित मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है क्योंकि बीते सप्ताह के अंत में इजरायली बलों की छापेमारी के दौरान कई चिकित्सकों को हिरासत में ले लिया गया था।
इजरायल ने तेज किए हमले
इजरायल ने हाल के हफ्तों में उत्तरी गाजा में हवाई हमले तेज कर दिए है और बड़ा जमीनी अभियान भी शुरू किया है। उसने कहा कि यह हमास के उन आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए है जो जंग के एक साल से अधिक समय बाद फिर से संगठित हो गए हैं। हाल ही में गाजा के एक अस्पताल ने इजरायल के सैनिकों ने हमास के 100 आतंकियों को पकड़ा था।
Israel Defense Forces
बिगड़ रहे हैं हालात
जंग की वजह से उत्तरी गाजा में हजारों फलस्तीनियों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। गाजा तक पर्याप्त सहायता ना पहुंचने की वजह से मुश्किलों में और इजाफा हुआ है। इजरायल की संसद ने ऐसा कानून पारित किया है जिससे फलस्तीनी शरणार्थियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को गाजा में सहायता प्रदान करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इजरायल का गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक, दोनों पर नियंत्रण है, और यह स्पष्ट नहीं है कि एजेंसी वहां कैसे काम करेगी।
लगातार हो रहे हैं हमले
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने बताया कि उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में मंगलवार को दो हमले हुए थे। पहले हमले में एक पांच मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया था जिसमें कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई और 23 लापता हैं। मंत्रालय ने बताया कि मारे गए लोगों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बेत लाहिया पर मंगलवार शाम को दूसरे हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो हुई है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
हिजबुल्लाह के नए नेता को इजरायल की खुली धमकी, कहा ‘अस्थायी नियुक्ति, लंबे समय तक नहीं’
इजरायली सेना ने ईरान को फिर दी चेतावनी, कहा ‘हमला किया तो करेंगे जोरदार पलटवार’

Comments are closed.