It Is Called Dandiya But In This Garba There Is Peacock Dance, Matki, Rajwadi, Kashmiri Tunes – Madhya Pradesh News

डांडिया नृत्य़
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
इंद्र धनुषीय रंगों की वेशभूषा, ढोलक की थाप, मंझीरे की झंकार, पायल की मधुर आवाज, पांवों की पदचाप, मधुर मुस्कुराहट लिये गरबा कलाकारों ने मयूर नृत्य से कला रसिकों को आनंद के सागर में अवगाहन इन दिनों शहर के एक गरबा पांडाल में हो रही है। कालीदास अकादमी में आयोजित न्यू नवरंग डांडिया के मंच पर वेणु नाद निनाद नृत्य कला अकदमी के कलाकारों ने मटकी, रजवाढ़ी, कश्मीरी धुनों पर बल खाते कलाकार नवरात्रि की प्रति शाम समां बांध रहे है। इसके साथ ही रोप जम्प के खिलाड़ियों ने राष्ट्र भक्ति के गीतों पर रोमांचक प्रदर्शन कर दिल जीत रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष भाजपा नगर उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संरक्षण में कालिदास अकादमी प्रांगण में आयोजित न्यू नवरंग डांडिया 2024 में चारधाम अखंड आश्रम के पीठाधीश्वर, महामंदलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद महाराज के मुख्य आतिथ्य में पूजन एवं आरती हुई। सांस्कृतिक पारंपरिक परिधानों में युवतियों ने मंच से गरबे किये। सूत्रधार स्वामी मुस्कुराके ने रोचक संचालन किया। गरबा पांडाल में हजारों शहरवासी फ्री स्टाइल गरबे करते नजर आए।
इस 9 दिवसीय गरबा महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के गरबों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। शाम 7 बजे से प्रारंभ होने वाले गरबे देर तक दर्शकों को बांधे रख रहे हैं। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश यादव, नरेश शर्मा, संयोजक अभय यादव, कोषाध्यक्ष योगेश ठाकुर, सचिव गोविंद सोलंकी, उपाध्यक्ष आजाद ठाकुर, प्रचार मंत्री संजय दिवटे द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं।

Comments are closed.