It Took Four Months For Police To File Fir In Rohtak, Now Investigation Started On Orders Of High Court – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक की राजेंद्रा कॉलोनी में दो पक्षों के बीच झगड़े के मामले में केस दर्ज करने में पुलिस को चार माह लग गए। अब हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भिवानी चुंगी स्थित राजेंद्रा कॉलोनी निवासी पूनम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बच्चों का क्रिकेट खेलते समय झगड़ा हो गया था। उस समय तो मामला सुलझ गया, लेकिन 29 जून 2024 को रात करीब 10 बजे एक महिला व चार लोग उनके घर में घुस आए।
उनके पास डंडे, बिंडे व अन्य हथियार थे। आते ही उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में पूनम उसके पति व बेटी को चोटें आई। उसकी दूसरी बेटी ज्योति उनको सिविल अस्पताल ले गई। आरोपियों ने उनका अस्पताल तक पीछा किया। एक आरोपी तो अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के गेट पर आ गया। जहां उसकी बेटी ने आरोपियों को पहचान लिया और पुलिस को कॉल की। जब आरोपी से पूछा ने उसने आरोपियों के नाम बताए।
नहीं की पुलिस ने एफआईआर, हाईकोर्ट जाना पड़ा
पुलिस के अधिकारियों व थाने में शिकायत दी, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया। आखिर में हाईकोर्ट जाना पड़ा। अब हाईकोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। उसके परिवार को न्याय चाहिए। -पूनम, शिकायतकर्ता।
मामले की लगातार जांच की गई। केस दर्ज कर नए सिरे से छानबीन कर रहे हैं। किसी के साथ अन्य नहीं होने देंगे। -इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी।

Comments are closed.