{“_id”:”672249acc182c04649026270″,”slug”:”it-was-said-that-the-murder-of-beedi-contractor-was-done-by-hatching-a-conspiracy-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2270686-2024-10-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jabalpur News: साजिश रचकर की गई थी बीड़ी ठेकेदार की हत्या, सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गिरफ्तारी। – फोटो : अमर उजाला
जबलपुर के मंझौली थानान्तर्गत बीड़ी ठेकेदार की हत्या की मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। बीड़ी ठेकेदार की हत्या आपसी रंजिश के कारण षड्यंत्र रचकर की गई थी। पुलिस ने हत्या में अपराध व साजिश में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नंदग्राम के समीप बीड़ी ठेकेदार कृष्ण कुमार पटेल व उसके कर्मी छोटेलाल झारिया पर 24 अक्तूबर की शाम धारदार हथियार से हमला किया गया था। इस घटना में बीड़ी ठेकेदार की मौत हो गई थी तथा उसके कर्मचारी को गंभीर चोटें आई थीं। घायल कर्मी छोटेलाल ने बताया था कि वह कृष्ण कुमार पटेल के पास दस सालों से मजदूरी कर रहा है। दोनों घटना की शाम को मोटरसाइकिल से साप्ताहिक बाजार कर वापस आ रहे थे। नंदग्राम मोड़ के आगे पुराने विवाद को लेकर लवकुश पटैल ने बका से कृष्णकुमार पटैल पर 2-3 बार हमला कर दिया। इससे कृष्णकुमार को सिर में पीछे चोट आ गई। हम दोनों मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए। उसके बाद लवकुश बका से और सोनू डंडे से मारपीट करने लगे। मुकेश ठाकुर और राकेश पटेल को आता देखकर दोनों अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर खेत में भाग गए।
उपचार के दौरान कृष्ण कुमार पटेल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर मिली मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एम ई 0277 के वाहन मालिक की तलाश करते हुए दीपक पटेल निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ग्राम मनगंवा निवासी छोटू उर्फ योगेन्द्र पटेल जो उसकी मौसी का लड़का है तथा लवकुश पटेल जो छोटू उर्फ योगेन्द्र की बुआ का लड़का है, दोनों द्वारा करीब 20 दिन पहले सकरा पहुंचकर पुरानी रंजिश के चलते अपने परिवार के कृष्णकुमार पटेल को मारपीट कर डराने धमकाने के लिए विनोद गोंड से चर्चा कराने के लिए कहा था। तब विनोद गोंड को बुलाकर दोनों की चर्चा कराई थी तो विनोद कृष्णकुमार को मारने के लिए तैयार हो गया था। कृष्णकुमार पटेल के हर गुरुवार को मंझौली बाजार करने आने की वजह से घटना कारित करने का दिन गुरुवार चुना गया। इसके बाद राइजर पाइप खरीदे गए और उन्हीें से हमला कर उक्त वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने षड्यंत्र रचकर बीड़ी ठेकेदार की हत्या करने वाले सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.