Itbp Deployed On Chamba And Jammu-kashmir Border After 12 Years, Security Vigil Will Be Strengthened – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Oct 29, 2024 यह भी पढ़ें Ramganga Bridge Closed For Two Months From February 3,… Feb 2, 2025 Hunters Hunted The National Bird Peacock In Chittorgarh… Jan 8, 2025 {“_id”:”6720706fe74437c83003d48d”,”slug”:”itbp-deployed-on-chamba-and-jammu-kashmir-border-after-12-years-security-vigil-will-be-strengthened-2024-10-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: चंबा और जम्मू-कश्मीर सीमा पर 12 साल बाद आईटीबीपी तैनात, और मजबूत होगा सुरक्षा पहरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सुभाष कुमार अग्निहोत्री, संवाद न्यूज एजेंसी, चंबा Published by: Krishan Singh Updated Tue, 29 Oct 2024 10:51 AM IST चंबा के सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा चौकियों में 12 वर्ष बाद अब भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान सरहद की रखवाली के लिए पहुंचे हैं। चंबा और जम्मू-कश्मीर सीमा पर आईटीबीपी तैनात। – फोटो : संवाद विस्तार हिमाचल प्रदेश और पड़ोसी राज्य जेएंडके की सीमाओं पर सुरक्षा पहरा अब और मजबूत होगा। जिला चंबा के सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा चौकियों में 12 वर्ष बाद अब भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान सरहद की रखवाली के लिए पहुंचे हैं। अब तक 120 के करीब आईटीबीपी जवान पहुंचे हैं, जो हिमाचल प्रदेश पुलिस बटालियन के जवानों संग मोर्चा संभालेंगे। आगामी समय में आईटीबीपी के कमांडेंट समेत अन्य जवानों के भी यहां पर पहुंचने की उम्मीद हैं। सतरुंडी में वर्ष 1998 में हुई थी आतंकवादी घटना जिला के सीमांत क्षेत्र लंगेरा, गुल्लू की मंडी, गढ़ माता, पद्धरी जोत समेत अन्य सुरक्षा चौकियों और खैरी पुल पर सुरक्षा के लिहाज से हिमाचल प्रदेश पुलिस बटालियन के जवानों समेत आईटीबीपी के जवानों ने अब मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि चंबा के कालाबन और सतरुंडी में वर्ष 1998 में आतंकवादी घटना हुई थी। इसमें 35 लोगों की मौत हुई थी। कुछ लोगों को उग्रवादी बंधक बनाकर ले गए थे। उसके बाद चंबा-जम्मू व कश्मीर सीमा को अति संवेदनशील घोषित कर यहां आईटीबीपी की तैनाती कर दी गई। Source link Like0 Dislike0 17971200cookie-checkItbp Deployed On Chamba And Jammu-kashmir Border After 12 Years, Security Vigil Will Be Strengthened – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.