Jabalpur Crime News Jabalpur Crime News: बेटे-बहू से अलग रह रहे 73 वर्murder Of Old Man By Breaking Into House – Jabalpur News
माढ़ोताल थाना क्षेत्र के करमेता में एक 73 वर्षीय वृद्ध संतोष कुमार ताम्रकार की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। मृतक बीएसएनएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे और घर में अकेले रहते थे। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि संतोष कुमार ताम्रकार अपने घर में मृत पाए गए। उनके गले पर नुकीले हथियार के वार के निशान पाए गए, जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में एक महिला से जुड़े संभावित एंगल की बात सामने आई है। पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी में है। हालांकि, अभी तक आरोपी के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
मृतक के बेटे-बहू शिक्षक हैं और मदर टेरेसा नगर में अलग रहते हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वृद्ध व्यक्ति अकेले घरों में कितने सुरक्षित हैं, इस पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही इस वारदात के आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। घटना से इलाके में भय और चिंतन का माहौल है।

Comments are closed.