गौरतलब है कि रांझी थानान्तर्गत धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिन्दूवादी संगठन ने बस में सवार ईसाई धर्म के तीर्थ यात्रियों को रोका था। इस दौरान थाना पहुंचे ईसाई धर्मगुरुओं के साथ हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने मारपीट की थी। इस घटना के बाद विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालक अखिलेश मेबन अपने स्टेटस में भगवान राम तथा हिन्दु समाज के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसके विरोध में मंगलवार को हिन्दुवादी संगठनों ने स्कूल में पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 299,353 3,196 तथा आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
ये भी पढ़ें- बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस के SLR कोच में लगी भीषण आग, समय रहते ट्रेन से अलग किया गया डिब्बा
विजन नगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार ने बताया कि गत दिवस आरोपी अखिलेश मेबन को कोच्चि एयरपोर्ट में गिरफ्तार किया था। आरोपी को सड़क मार्ग से रविवार को जबलपुर लाकर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी का रिमांड प्राप्त करने न्यायालय के समक्ष आवेदन पेश किया था। न्यायालय ने आरोपी से पूछताछ करने पुलिस को एक दिन का रिमांड प्रदान किया है।

Comments are closed.