Jabalpur News Son Died After Being Crushed By 407 Vehicle In Front Of His Father Accident Happened On Shahpura – Jabalpur News
जबलपुर जिले में शहपुरा थाना अंतर्गत एनएच-45 गंजकटंगा मेन रोड पर एक बेलगाम 407 वाहन के चालक ने मजदूरी कर जा रहे युवक को रौंदते हुए निकल गया। इसके कारण युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के समय युवक का पिता भी उसके साथ था, जो बीड़ी पीने के लिए पान दुकान में रुक गया था। पिता के सामने ही 407 वाहन की चपेट में आने के कारण जवान बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
