
जबलपुर में युवक को बेरहमी से पीटते आरोपी
– फोटो : सोशल मीडिया
जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसके ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे की सरगर्मी से तलाश जारी है।
गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है। कुम्हार मोहल्ला निवासी युवक टिफन कलेक्शन का काम करता है। मंगलवार दोपहर को वह टिफन का कलेक्शन कर एक्टिवा गाड़ी से घर लौट रहा था। भटरा मोहल्ला में ग्रीन तथा लवी नामक दोनों भाई उससे रुपयों की मांग करने लगे। रुपये देने से इंकार करने पर उन्होंने युवक के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद वह युवक को झाड़ियों में ले गए और उसके ऊपर पेशाब तक कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
लूटपाट भी की
पीड़ित ने बताया कि करीब 15 मिनट तक बीच सड़क पर बदमाश उसके साथ मारपीट करते रहे, इसके बाद 15 हजार रुपए, सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। वो चार-पांच लोग थे। घटना से युवक इस कदर डर गया था कि सीधे घर गया, अगले दिन जब परिवार वाले घर आए तब उसने सारी घटना बताई। इसके बाद वह परिजनों के साथ बुधवार को गोरखपुर थाना पहुंचा, और घटना का वीडियो पुलिस को दिया।
वायरल वीडियों में चार युवक दिखाई दे रहे है। पुलिस द्वारा सिर्फ दो युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए करने संबंध में थाना प्रभारी शर्मा का कहना है कि पीड़िता ने आरोपी भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। उसका कहना है कि दो अन्य युवक बीच बचाव कर रहे थे। पुलिस ने धारा 119, 296, 351,133 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी लवी को गिरफ्तार कर लिया है और उसका भाई फरार है। इसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
सीधी में हुआ था पेशाब कांड
बता दें कि सीधी में भी पेशाबा कांड हुआ था। एक दलित पर भाजपा समर्थित आरोपी ने शराब के नशे में पेशाब कर दी थी। इसका भी वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा था। सियासत भी खूब हुई थी।

Comments are closed.