Jabalpur News Vegetable Seller Son Sohit Kumar Wins Gold In Archery Under 15 National Record – Amar Ujala Hindi News Live

रिंकू ने बेटे की भी की मदद
सोहित कुमार की तीरंदाजी के लगाव को देखते हुए रिंकू सिंह उसे लेकर जबलपुर स्थित एमपी स्टेट आर्चरी अकादमी पहुंचे थे और कोच रिचपाल सिंह से मिलवाया था। कोच रिचपाल सिंह ने उसमें छिपी प्रतिभा को देखा और मार्गदर्शन से उसे उभारा। सोहित ने साल 2024 में आयोजित एसजीएफआई स्कूल नेशनल गेम्स गुजरात में तीन अलग-अलग इवेंट में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करवाया। उत्तराखंड में हुए ओपन नेशनल आर्चरी टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। उनके निरंतर प्रदर्शन को देखते ओजीक्यू ने सोहित कुमार के साथ अनुबंध किया है।
ओलंपिक का लक्ष्य
सोहित से उम्मीद है कि वह भविष्य में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक ला सकते हैं। उसका अगला लक्ष्य 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेल हैं, जहां कंपाउंड तीरंदाजी पहली बार शामिल की जाएगी।
