Jabalpur: Prostitution Exposed In Spa Center Due To Urine Infection, Three Including Two Women Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

crime demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किशोरी को हुए यूरिन इंफेक्शन से कटनी के दो स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने वाले नाबालिग किशोर, उसकी बड़ी मां तथा एक स्पा सेंटर संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा स्पा सेंटर संचालक फरार है, जिसकी सरगर्मी के साथ तलाश जारी है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के अनुसार जबलपुर निवासी किशोरी ने घमापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घमापुर पुलिस ने शून्य के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना के लिए केस डायरी कटनी भिजवाई थी। किशोरी ने शिकायत में बताया था कि स्पा सेंटर में काम करने वाला एक नाबालिग युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुराचार किया था।
किशोरी ने अपने 164 के बयान में बताया कि रांझी जबलपुर निवासी उसकी बड़ी मां ने जबरदस्ती कटनी स्थित दो स्पा सेंटर में काम पर लगाया था। दोनों स्पा सेंटर में उससे देह व्यापार करवाया जाता था। इस दौरान स्पा सेंटर में उसकी दोस्ती एक नाबालिग किशोरी से हुई थी। किशोर ने भी शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने किशोरी की बड़ी मां, ग्लैमर स्पा सेंटर की संचालिका सावित्री दुबे तथा किशोरी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे स्पा सेंटर का संचालक शरिफ फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
डीएसपी आजाक प्रभात शुक्ला के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किशोरी को स्पा सेंटर में काम छोड़कर जबलपुर वापस लौट गई थी। किशोरी के पेट में दर्द बना रहता था। इसके कारण उसका यूरिन टेस्ट करवाया गया था। इस दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि किशोरी के साथ लगातार इंटर कोर्स किया गया है। इसके बाद किशोरी ने घमापुर थाने पहुंचकर सिर्फ नाबालिग किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशोरी के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो, देह व्यापार, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Comments are closed.