Jabalpur Road Accident A Trailer Hit A Car And Crushed Bike Riders Two Youths Died On Spot – Jabalpur News
जबलपुर में बरेला थानान्तर्गत शारदा मंदिर के समीप ट्राला चालक ने कार को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। कार सवार व्यक्यिों को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
