Jabalpur: Vice Chancellor Of Rani Durgavati University Accused Of Harassing A Female Assistant Registrar – Jabalpur News

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति पर एक महिला सहायक कुलपति ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाये थे। शिकायत में कुलपति पर अशोभनीय टिप्पणी,अभद्र इशारे,अपमानित तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात गयी थी। राज्य महिला आयोग ने षिकायत को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति से जांच करवाने के आदेष जिला कलेक्टर को जारी किये हैं।

Comments are closed.