Jagat Negi Said- Himachal Govt Will Look For Land In Bikaner For Pong Displaced People – Amar Ujala Hindi News Live – धर्मशाला:जगत नेगी बोले
शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में पौंग बांध विस्थापित, राहत एवं पुनर्वास समिति की समीक्षा बैठक में नेगी ने कहा कि जिन पौंग विस्थापितों को अब तक राजस्थान में जमीन उपलब्ध नहीं करवाई गई है, उनके मामलों को लेकर जल संसाधन मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमेटी के समक्ष भी रखा गया है।

Comments are closed.