Jaipur:उपसभापति पैनल का पुनर्गठन; राजस्थान से सांसद घनश्याम तिवाड़ी शामिल, पैनल में 4 महिलाओं समेत अब 8 सदस्य – Rajasthan Rajya Sabha Deputy Chairman Panel Reconstituted

सभापति जगदीप धनखड़
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के उपसभापति पैनल का पुनर्गठन कर दिया है। इसमें राजस्थान से राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी को शामिल किया गया है।
उपसभापति पैनल में विख्यात धाविका पीटी उषा और सांसद घनश्याम तिवाड़ी समेत 8 सदस्यों को शामिल किया गया है। विशेष बात यह कि पहली बार लैंगिक समानता लाते हुए पैनल में 50 प्रतिशत महिला सदस्यों को भागीदारी दी गई है। यह चारों महिला सदस्य पहली बार राज्यसभा की सदस्य बनी हैं, जबकि घनश्याम तिवाड़ी राजस्थान से हैं। खुद जगदीप धनकड़ भी राजस्थान के मूल निवासी हैं।
पैनल में ये आठ सदस्य शामिल
प्रसिद्ध धाविका पीटी उषा, एस. फांगनोन कोन्याक, डॉक्टर फौजिया खान और सुलता देव इसमें शामिल हैं। इनके अलावा विजय साई रेड्डी, घनश्याम तिवाड़ी, डॉ. एल. हनुमंथैया और शुखेंदु शेखर रे को भी उपसभापति पैनल में शामिल किया गया है।
सभापति चेयर हुई डिजिटल, टेबलेट से काम
राज्यसभा के सभापति ने गुरुवार से पूरी तरह डिजिटल फॉर्मेट पर काम करना शुरू कर दिया है। सभापति अब सदन के संचालन के दौरान सदस्यों की उपस्थिति, बोलने वाले सदस्यों के विवरण और अन्य प्रासंगिक जानकारी आदि कामकाज के लिए इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट उपयोग करेंगे।

Comments are closed.