Jaipur:डोटासरा बोले- जनता को लुभाने और भ्रम फैलाने में लगे बीजेपी के नेता, बस Ercp पर नहीं फूटते किसी के स्वर – Govind Singh Dotasara Said That Nadda’s Rally Failed In Rajasthan

गोविन्द सिंह डोटासरा
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के लिए आयोजित राजस्थान भाजपा की रैली को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और भाजपा नेताओं से दूरी बना ली है, जिस कारण भाजपा के केन्द्रीय नेताओं की रैली में भी भीड़ जुटनी बंद हो गई है।
डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता राजस्थान में आकर झूठे तथ्य और असत्य कथन कह कर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं, जबकि राजस्थान की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की असलियत पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को यह जानकारी नहीं है कि राजस्थान में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को दिए जाने वाला पैकेज देश में सबसे बड़ा है और भाजपा नेता- सांसद द्वारा शहीद सैनिक के परिवार या वीरांगनाओं को नौकरी दिलवाने की बजाए अन्य रिश्तेदार को नौकरी दिलवाने के लिए आंदोलन किया गया था, जिसका विरोध प्रदेश की असंख्य वीरांगनाओं ने किया था।
राजस्थान एसीबी ने 1750 से अधिक अपराधियों को जेल के सीखचों के पीछे पहुंचाया
डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेंस पॉलिसी के तहत् एन्टी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए कलेक्टर, एस.पी. जैसे बड़े अधिकारियों के साथ 1750 से अधिक अपराधियों को जेल के सीखचों के पीछे पहुंचाया और संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के विरूद्ध भी तत्परतापूर्वक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विगत् शासन में महिला उत्पीड़न के अपराधों को दर्ज करवाने के लिए महिलाओं को न्यायालय का सहारा लेना पड़ता था, जिस कारण 35 प्रतिशत अपराध न्यायालय के आदेश से दर्ज होते थे, लेकिन राजस्थान के कांग्रेस शासन में प्राथमिकी दर्ज करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के शासन में बलात्कार के मुकदमें में जांच में ही औसतन 272 दिन लगते थे, लेकिन कांग्रेस सरकार के प्रयासों से 52 दिन में जांच पूरी होकर पीड़िता को न्याय दिलवाने और अपराधी को सजा दिलवाने का काम हो रहा है।
विपक्ष के नेताओं की एकता से घबराकर बौखला गई बीजेपी-डोटासरा
पीसीसी चीफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के नेताओं की एकता से घबराकर बौखला गई है। जिस कारण भाजपा नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी में परिवार के नाम पर भाजपा पदाधिकारी बनने वाले और टिकट लेकर जनप्रतिनिधि बने लोगों की लम्बी फेहरिस्त है।
ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा क्यों नहीं दिया गया?
डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता को लुभाने और भ्रमित करने के लिए अपने केन्द्रीय नेताओं को राजस्थान में सक्रिय किया जा रहा है, लेकिन एक भी केन्द्रीय नेता यह जवाब नहीं देता कि 13 जिलों की प्यास बुझाने वाली महत्वकांक्षी परियोजना ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कितने भी प्रयास कर लें, लेकिन राजस्थान की जनता प्रदेश में कांग्रेस की लोक कल्याणकारी सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से संतुष्ट हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और 2024 के लोकसभा चुनावों में केन्द्र सरकार से भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता बेदखल करेगी।

Comments are closed.