Jaipur Crime: Masked Miscreants Robbed A Jewellery Shop In Bagru, Miscreants Escaped On Bike After Firing – Amar Ujala Hindi News Live
जयपुर के बगरू में कल शाम एक ज्वेलरी शॉप में हथियारों के बल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। बगरू थाना स्थित एक ज्वेलरी शॉप में तीन हथियारबंद बदमाश कांच तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद दुकान के अंदर बैठे लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाया और बीच-बीच में फायर करते रहे ताकि लोगों में दहशत बनी रहे। करीब 2 मिनट तक चली इस वारदात में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में रखा सारा सामान लूट लिया और इसके बाद फायरिंग करते हुए एक बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

Comments are closed.