Jaipur: Gehlot-pilot’s Joint Appearance Sparks Buzz, Thaw In Ties Seen On Rajesh Pilot’s Death Anniversary – Amar Ujala Hindi News Live
लंबे समय से एक-दूसरे से दूरी बनाए बैठे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के एक मंच पर नजर आने के बाद राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में फिर हलचल पैदा हो गई है। मौका था पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि का, जहां गहलोत पायलट के आमंत्रण पर उनके निवास पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीर खुद गहलोत ने सोशल मीडिया पर साझा की और भावुक शब्दों के साथ राजेश पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments are closed.