Jaipur: Kite Flying In The Pink City, Kites With Pictures Of Modi, Amit Shah, Bhajanlal And Gehlot Will Fight – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मकर संक्रांति को लेकर जयपुर में पतंगबाजी का अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इस बार संक्रांति पर हवा का रुख पतंगबाजी के लिए अनुकूल रहेगा। हवा की गति 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है और इसकी दिशा दक्षिण-पूर्व से पश्चिम की ओर रहेगी। हालांकि दिन में चार घंटे पतंगबाजी पर रोक रहेगी और एयरपोर्ट के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में पतंग और लालटेन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

Comments are closed.