Jaipur: Minister Khinvsar Said, Bjp Is Celebrating Due To Haryana Election Results – Amar Ujala Hindi News Live – Jaipur News:मंत्री खींवसर बोले

हरियाणा चुनाव पर चर्चा करते कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद राजस्थान में कांग्रेस के दफ्तर में जश्न की तैयारी धरी रह गई। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के मंत्री भी परिणामों पर हैरानी जताते हुए बोले हम सोच भी नहीं सकते थे कि हरियाणा में हमारी सरकार बन जाएगी।
हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने हर किसी हो हैरत में डाल दिया। राजस्थान में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी परिणामों पर हैरानी जताते हुए कहा कि हम सोच भी नहीं सकते थे कि हरियाणा में हमारी सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि कई प्रत्याशी तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जीते हैं। वहीं, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहरे की जीत है।
कांग्रेस दफ्तर में मायूसी, भाजपा में जश्न
सुबह शुरुआती रुझान सामने आने के बाद कांग्रेस दफ्तर आतिशबाजी और मिठाई मंगाई गई। दोपहर होते-होते माहौल बदल गया। दोपहर में आतिशबाजी का समय दिया गया था, लेकिन फिर कांग्रेस दफ्तर से मैसेज आया कि आतिशबाजी के कार्यक्रम का समय बदल दिया गया है। वहीं, अब भाजपा ऑफिस में आतिशबाजी के लिए कार्यकर्ताओं को मैसेज भेजे गए हैं। यहां शाम को जश्न मनाया जाएगा।
Comments are closed.