Jaipur: Most Wanted Terrorist Firoz Arrested In Nimbahera Rdx Case Of 2022, Nia Team Reached Jaipur Via Tonk – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में साल 2022 में आरडीएक्स और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से जुड़े बहुचर्चित मामले में मुख्य आरोपी और वांछित आतंकी फिरोज को आखिरकार पकड़ लिया गया है। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम मध्य प्रदेश के रतलाम से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर टोंक होते हुए जयपुर पहुंची। टोंक-जयपुर हाईवे पर आतंकी को लाते समय सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे और भारी पुलिस बल की तैनाती रही। फिरोज को अब पांच मई को एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Comments are closed.