Jaipur News: Cm Gave Instructions For Supply Of Electricity And Water In Summer – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीषण गर्मी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और विद्युत वितरण निगमों (डिस्कॉम) को बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीक लोड की स्थिति में भी आमजन को बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री ने पीएचईडी मंत्री और ऊर्जा मंत्री को निर्देश दिया कि वे बढ़ी हुई मांग के अनुसार पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए प्रभावी प्रबंधन करें। उन्होंने मुख्य सचिव को भी निर्देश दिए कि वे गर्मी के मौसम में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सतत निगरानी करें और विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री शर्मा ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती और जल की कमी की समस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें और बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। जनता को राहत पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रसार करने के साथ ही इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। राज्य स्तर एवं जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम की नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि वे सक्रियता से कार्य कर सकें।
पीएचईडी ने गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां 0141-2222585 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसी प्रकार, बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं की शिकायत विभिन्न डिस्कॉम्स द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबरों या बिजली मित्र एप के माध्यम से की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली और पानी की मांग में वृद्धि स्वाभाविक है, लेकिन हमारी प्राथमिकता ये है कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए सभी संबंधित विभाग पूरी तत्परता से कार्य करें और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
राज्य सरकार ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में निर्बाध जल एवं विद्युत आपूर्ति के लिए विशेष योजना बनाई है। इसमें आपूर्ति नेटवर्क की समीक्षा, आवश्यक सुधार कार्य और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता शामिल है। इसके साथ ही, आम जनता को जागरूक करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी संचार प्रणाली का भी प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों का पालन करते हुए, संबंधित विभागों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। गर्मी के इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आमजन की सेवा में लगी हुई है।

Comments are closed.