Jaipur News: Diya Kumari Reached Khinvsar For Diwali Meeting, Called For Bjp’s Victory In The By-elections – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने खींवसर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की कड़ी से कड़ी जुड़ चुकी है और अब खींवसर की कड़ी भी जोड़ने का समय आ गया है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, सुरेश रावत, राज्यमंत्री श्रीमती मंजू बाघमार और विजय सिंह चौधरी, विधायक केसाराम चौधरी, अतुल भंसाली, आदूराम मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी रेवतराम डांगा, नागौर जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला और प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी भी उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी श्री रेवतराम डांगा के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी है कि खींवसर में भी ऐसा विधायक बने कि जनता के सारे काम तुरंत हों और खींवसर किसी भी मायने में पीछे नहीं रह जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा का विधायक बनना बहुत जरूरी है और आप मतदाता के रूप में भाजपा को अपना समर्थन दें।
दीया कुमारी ने मातृ शक्ति से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि वे नवंबर 13 को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करें। उपमुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित जनसमूह को दीपावली और भाईदूज की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

Comments are closed.