Jaipur News: Driver And Cleaner Burnt Alive In Collision Of Two Trailers On Ajmer Highway – Amar Ujala Hindi News Live

जयपुर बगरू के पास हाईवे पर हुआ हादसा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर नेशनल हाईवे-48 पर बगरू के पास सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर के बाद, एक ट्रेलर के केबिन में भीषण आग लग गई, जिसमें फंसे चालक और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
ये भीषण दुर्घटना दहमी खुर्द के पास हुई, जब दो बड़े ट्रेलरों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि एक ट्रेलर के केबिन में तुरंत आग लग गई, जिससे चालक और खलासी केबिन में फंस गए। मौके पर पहुंची बगरू थाना पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
दूसरा हादसा
इसी दौरान, पीछे से आ रहा दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर नाले में जा गिरा। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलरों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक को फिर से सुचारू किया।
मौके पर प्रशासन की तत्परता
घटना की जानकारी मिलते ही बगरू थानाधिकारी हरिशचंद्र सोलंकी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेलरों से शवों को बाहर निकाला और उन्हें बगरू के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम
दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे-48 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को जल्द ही सामान्य किया गया, लेकिन घटना ने क्षेत्र में खलबली मचा दी।

Comments are closed.